India vs Australia 1st ODI: Virat Kohli set to break Sachin Tendulkar's Record | वनइंडिया हिंदी

2020-01-14 44

India vs Australia 1st ODI: Virat Kohli set to break Sachin Tendulkar's Record. India captain Virat Kohli will be chasing another rare feat on Tuesday as he is just one century away from equalling batting icon Sachin Tendulkar's number of ODI tons on home soil. Tendulkar holds the Indian record for most centuries in the 50-over format, scoring 20 of those at home. But Kohli, who currently has 19 centuries on home soil, has a chance to equal the feat when he leads India in the first ODI of the three-match series against Australia here on Tuesday.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 14 जनवरी से शुरु होगी...सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा..भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लगभग हर सीरीज में ही कई रिकॉर्ड्स तोड़ने हैं...इसी क्रम में अब यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू वनडे सीरीज में कोहली 85 रन बना लेते हैं तो वो सचिन के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी होंगे जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4000 का माइलस्टोन हासिल करेंगे...ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 14 जनवरी से भारत के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी...इस सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बड़े रिकॉर्ड की तरफ आगे बढ़ रहे हैं...असल में कोहली के नाम अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 3915 रन हैं..

#ViratKohli #SachinTendulkar #IndiavsAustralia #Mumbai